
ई-वाणिज्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी फ्लिपकार्ट अब फर्नीचर खंड में प्रवेश किया है और वह अपने 'होम' खंड के तहत 10,000 उत्पादों की पेशकश करेगी। फ्लिपकार्ट ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ता दो हजार से डेढ़ लाख रुपये तक के फर्नीचर खरीद सकते हैं। कंपनी ने कहा कि इस पहल का लक्ष्य है उपभोक्ताओं को आधुनिक, पारंपरिक और क्षेत्र विशेष के फर्नीचर उपलब्ध कराना। फ्लिपकार्ट ने देश भर में अपने उपभोक्ताओं को और विकल्प मुहैया कराने के लिए क्षेत्रीय विक्रेताओं के साथ होम टाउन, ड्यूरिन, एटहोम एंड होमस्टॉप जैसे खुदरा विक्रेताओं के साथ समझौता किया है। फिलहाल बड़े फर्नीचर दिल्ली, मुंबई, और बेंगलूरु में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होंगे जिनका आने वाले महीनों में देश भर में विस्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि भारत में ऑनलाइन फर्नीचर की बिक्री पेपरफ्राई, फैबफर्निस और अर्बन लैडर नाम की ईकॉमर्स साइटों पर पहले से ही हो रही है। जानकारों का कहना है कि ऑनलाइन फर्नीचर बिक्री के कारोबार में फ्लिपकार्ट जैसे बड़े प्लेयर के कदम रखने से इन कंपनियों को जोरदार चुनौती मिलेगी।

Leave a comment