BMW ने मिनी कंट्रीमैन को किया लांच

BMW ने मिनी कंट्रीमैन को किया लांच

लग्जरी कारें बनाने वाली जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू ने अपनी प्रीमियम कांपैक्ट कार मिनी कंट्रीमैन का एक उन्नत संस्करण आज लॉन्च किया जिसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 36.5 लाख रुपये है। यह लग्जरी कांपैक्ट कार विभिन्न खूबियों के साथ पेश की गई है जिसमें छह एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग प्रणाली और रन-फ्लैट इंडिकेटर शामिल हैं। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष फिलिप वोन सह्र ने कहा, नयी मिनी कंट्रीमैन की आंतरिक और बाहरी साज सज्जा में चुनिंदा डिजाइन संबंधी बदलाव किए गए है। कंपनी ने भारत में मिनी को एक प्रीमियम छोटी कार ब्रांड के तौर पर 2012 में पेश किया था। देश में मिनी माडल की रेंज में मिनी 3-डोर, मिनी 5-डोर, मिनी कनवर्टिबल और मिनी कंट्रीमैन शामिल है।

 

Leave a comment