
कमजोर मांग और बड़ी संख्या में बिक नहीं पाए घरों के बावजूद दिल्ली एनसीआर में अप्रैल-जून की तिमाही में इससे पिछली तिमाही के मुकाबले संपत्ति की कीमतों में एक प्रतिशत का इजाफा हुआ है। रीयल्टी पोर्टल 99एकड्स.काम की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। पोर्टल ने बयान में कहा, दिल्ली एनसीआर में प्रापर्टी बाजार की कछुआ चाल जनवरी मार्च की तिमाही के बाद अप्रैल-जून की तिमाही में भी जारी रही। इस दौरान संपत्ति की कीमतों में मामूली एक फीसद का इजाफा हुआ। दिल्ली के बाजार के बारे में पोर्टल ने कहा है कि यहां अप्रैल-जून की तिमाही में वास्तव में संपत्ति की कीमतों में इससे पिछली तिमाही की तुलना में दो प्रतिशत की गिरावट आई।
बयान में कहा गया है कि दक्षिण दिल्ली में संपत्ति की कीमतों में मामूली इजाफा हुआ। वहीं उत्तर तथा पश्चिम दिल्ली में कीमतों में क्रमश: 5 और 8 प्रतिशत की गिरावट आई। द्वारका में घरों के दाम 4 प्रतिशत घटे जबकि पूर्वी दिल्ली में इस बाजार में ठहराव रहा। हालांकि महरौली में संपत्ति की कीमतों में 7 प्रतिशत का इजाफा हुआ। ग्रेटर कैलाश एक और दो में क्रमश: कीमतें 6 और 4 प्रतिशत बढ़ी।

Leave a comment