भारत के पास मैन्युफैक्चरिंग केंद्र बनने का मौका: वित्त मंत्री

भारत के पास मैन्युफैक्चरिंग केंद्र बनने का मौका: वित्त मंत्री

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने चीन की अर्थव्यवस्था में सुस्ती का उल्लेख करते हुए कहा कि भारत के लिए वैश्विक स्तर का मैन्युफैक्चरिंग केंद्र बनने का अच्छा मौका है। साथ ही, उन्होंने इस बात पर खिन्नता प्रकट की विपक्षी कांग्रेस पार्टी प्रस्तावित नई अप्रत्यक्ष कर प्रणाली जीएसटी पेश नहीं करने दे रही है। वित्त मंत्री का कहना है कि केवल जीएसटी लागू होने से ही सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) एक से दो प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है। वित्त मंत्री ने लोकसभा में कहा कि भारत आठ प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि हासिल कर सकता है। सरकार निवेश बढ़ाने के लिए अनेक कदम उठा रही है। अटकी पड़ी पुरानी परियोजनाओं को चालू किया जा रहा है और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में और पूंजी डाली जा रही है। इसके अलावा, इंद्रदेवता की भी इस साल कृपा बनी हुई है जिससे अच्छी फसल होने की उम्मीद है। जेटली अनुपूरक अनुदान मांगों पर हुई चर्चा का उत्तर दे रहे थे। 

Leave a comment