
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज का 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 66.86 प्रतिशत बढ़कर 189.66 करोड़ रपये रहा है। कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में ब्रिटानिया ने 113.66 करोड़ रपये का शुद्ध लाभ कमाया था। तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री बढ़कर 2,002.51 करोड़ रपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही के 1,772.63 करोड़ रपये से 12.96 प्रतिशत अधिक है।
ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक वरण बेरी ने कहा, हमारे नतीजे उपभोक्ता उठाव और परिचालन दक्षता पर ध्यान देने की हमारी रणनीति को दर्शाते है। एफएमसीजी क्षेत्र में सुस्ती के बावजूद हम यह लाभ हासिल कर पाए है।

Leave a comment