काबू में आएगी महंगाई: नीलेश शाह

काबू में आएगी महंगाई: नीलेश शाह

कोटक महिंद्रा एएमसी के एमडी और सीईओ, नीलेश शाह का कहना है कि आरबीआई ने पहले से ही दरों में 0.75 फीसदी की कटौती कर दी है, ऐसे में अब बैंकों को ब्याज दरों में और कटौती करनी जरूरी है। क्रेडिट पॉलिसी में आरबीआई की कमेंटरी बेहतर कही जा सकती है। नीलेश शाह का मानना है कि आगे दरों में कटौती की पूरी उम्मीद है। आगे 6-12 महीने में आरबीआई की ओर से दरों में कटौती की जा सकती है। नीलेश शाह का कहना है कि आरबीआई की योजना ऐसी हो सकती है कि देश में ब्याज दरें लंबे समय तक नीचे ही बनी रहें। साथ ही वित्तीय घाटे को कम करने के लिए ब्याज दरों में कमी आना जरूरी है। नीलेश शाह के मुताबिक महंगाई दरों में गिरावट आई है, और आगे खाने-पीने की चीजों और ईंधन की मंहगाई दर धीरे-धीरे काबू में आने की पूरी उम्मीद है।

वहीं यूएस फेड की ओर से दरों में बढ़ोतरी के फैसले से भारत पर कैसा असर होगा, इस सवाल के जवाब में नीलेश शाह ने कहा कि यूएस फेड की ओर से दरों में बढ़ोतरी का भारतीय बाजारों पर लंबी अवधि के लिए होगा क्योंकि बाजार ने इस खबर को पहले से ही पचा लिया है। दरअसल, यूएस फेड ने दरों में बढ़ोतरी के काफी वक्त पहले से ही संकेत दे दिए हैं जिससे भारत को नुकसान नहीं होगा। लेकिन अमेरिका में दरें बढ़ने से भारत में छोटी अवधि के लिए थोड़ा असर दिख सकता है।

नीलेश शाह का बाजार की चाल पर कहना है कि घरेलू निवेशक लंबी अवधि के आउटलुक पर नजर रखकर निवेश कर रहे है, यही वजह है कि कंपनियों के खराब नतीजों के बावजूद बाजार पर ज्यादा असर नहीं दिखा है। साथ ही आगे भी घरेलू निवेशकों के निवेश से बाजार में तेजी बनी रह सकती है।

 

Leave a comment