
भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को शुरु हुए कारोबार में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। देश के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। पहले घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स 210 अंकों की बढ़त के साथ 28,282 के स्तर पर कोराबर कर रहा है। वहीं निफ्टी 60 अंकों की बढ़त के साथ 8,577 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
सुबह 10 बजे के कारोबार के दौरान दोनों मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। इसके अलावा बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 128 अंकों की बढ़त के साथ 12,150 के स्तर पर मौजूद है और मिडकैप इंडेक्स 110 अंकों की बढ़त के साथ 11,567 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बीएसई के सभी प्रमुख शेयर जैसे मेटल, रियल्टी, आईटी और ऑयल एंड गैस में अच्छी खरीदारी का रुझान दिखाई दे रहा है। वहीं बैंक निफ्टी भी तेजी के साथ 19,051 के आसपास मौजूद है। सुबह के पहले सत्र की इस तेजी के दौरान टाटा स्टील, ल्यूपिन, विप्रो, हिंडाल्को, भारती एयरटेल और वेदांता जैसे महत्वपूर्ण शेयरों में 2.5 से 1.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिल रही है।
Leave a comment