
वाराणसी से शारजाह जाने वालों को अब लखनऊ के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एयर इंडिया एक्सप्रेस 17 अगस्त से वाराणसी से शारजाह के बीच सीधी उड़ान शुरू कर रहा है। 186 सीटर यह हवाई जहाज प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को आएगा-जाएगा। बनारस से यह शाम 5 बजे उड़ान भरेगा और 7.30 बजे पहुंचेगा। शारजाह से यह सुबह 10.50 बजे उड़ेगा और शाम 4 बजे यहां पहुंचेगा।
एक्सप्रेस के सीईओ के. श्यामसुंदर ने शुक्रवार को कैंटोंमेंट स्थित एक होटल में प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक तरफ का किराया 8500 और दोनों तरफ का 15 हजार रुपये होगा। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस से जिन लोगों ने लखनऊ से शारजाह के लिए बुकिंग करा रखी है। अगर वह चाहें तो 30 सितंबर तक की बुकिंग को स्थगित कराकर बनारस से सीधे शारजाह के लिए बुकिंग करा सकेंगे। इसके लिए कोई भी अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा।
उन्होंने बताया कि यह एयर इंडिया एक्सप्रेस की गल्फ कंट्री में पहली उड़ान सेवा है। जल्द ही लखनऊ से मस्कट, दबांव के लिए भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि एयर इंडिया एक्सप्रेस मार्च से जुलाई के बीच 3 एयर क्राफ्ट लेना वाला है। इसके बाद हम थाई देशों की सेवाएं भी शुरू करेंगे। के. श्याम सुंदर ने बताया कि सिर्फ एयर इंडिया एक्सप्रेस ही यात्रियों को नि:शुल्क खाना भी उपलब्ध कराता है। प्रेसवार्ता में वाणिज्य प्रबंधक योगेश ए मुंधवा, स्टेशन प्रबंधक आतिफ इदरीस भी उपस्थित थे।
Leave a comment