स्पाइसजेट ने 999 रुपये की स्कीम लॉन्च की

स्पाइसजेट ने 999 रुपये की स्कीम लॉन्च की

स्पाइसजेट ने मुसाफिरों को आकर्षित करने के लिए 999 रुपये में सफर की नई स्कीम शुरू की है। इस स्कीम के तहत 999 रुपये के साथ टैक्स और फीस अदा करनी होगी। इस स्कीम के तहत 28 से 30 जुलाई तक टिकट बुक कराया जा सकता है। इन टिकटों पर 4 अगस्त से लेकर 15 अक्टूबर तक सफर किया जा सकेगा। एयरलाइंस की ओर से जानकारी दी गई कि इस स्कीम के तहत बेंगलुरू, कोच्चि, दिल्ली, उदयपुर, अमृतसर श्रीनगर और मुंबई, बेलगाम आदि रूटों को रखा गया है। एयरलाइंस ने कुछ और रूटों के लिए 1099, 1299, 1399, 1499, 1899 और 2099 रुपये की स्कीम भी जारी की है। इस स्कीम में भी इस रकम के अलावा टैक्स और फीस देनी होगी। यह राशि रूटों की लंबाई और पैसिंजरों की डिमांड के आधार पर तय की गई है। एयरलाइंस ने यह भी कहा है कि अगर एयरलाइंस की ऐप पर टिकट बुक कराया जाता है तो सफर के दौरान खाने में भी 50 फीसदी छूट मिलेगी

Leave a comment