
महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप जल्द ही एयरलाइंस की दुनिया में नई शुरुआत करने जा रहा है। खबर है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ज्वाइंट वेंचर के तहत नई एयरलाइन ला सकता है। हालांकि अभी निवेशकों और अंतिम प्रस्ताव को लेकर प्रक्रिया चल रही है।
बताया जा रहा है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप जल्द ही सिविल एविएशन मंत्रालय को एयरलाइन का ब्लूप्रिंट सौंप सकता है। हालांकि ये एयरलाइन वित्त वर्ष 2017 के पहले नहीं शुरू होगा। हालांकि महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप ने अभी अपनी योजना का खुलासा नहीं किया है। वही, एविएशन कंसल्टेंट कापा इंडिया ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष में भारतीय एयरलाइंस का घाटा 40 फीसदी तक कम हो सकता है।

Leave a comment