
हफ्ते के आखिरी दिन एशियाई बाजारों की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। चीन के कमजोर पीएमआई आंकड़ों और अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट से बाजारों पर दबाव है। एशियाई बाजारों में शंघाई कम्पोजिट को छोड़ सभी प्रमुख शेयर बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं एशियाई बाजारों में चीन के प्रमुख बाजार को छोड़ सभी बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहे है। शंघाई कम्पोजिट 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 4150 के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि जापान का बाजार निक्केई 0.7 फीसदी गिरकर 20550 के नीचे आ गया है। ताइवान इंडेक्स करीब 0.5 फीसदी टूटकर 8750 के करीब आ गया है। हैंग सेंग 1 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 25150 के नीचे आ गया है। स्ट्रेट्स टाइम्स की चाल सपाट है, लेकिन कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 1 फीसदी गिरकर 2050 के नीचे आ गया है। चीन का शुरुआती केजिन (Caixin) पीएमआई (परचेंजिंग मैनेजर इंडेक्स) गिरकर 15 साल के निचले स्तर पर पहुंच गया है। यह गिरकर 48.2 पर पहुंच गया है। जबिक बाजार को ये बढ़कर 49.7 होने की उम्मीद थी। अमेरिका में कंपनियों के खराब नतीजों से बाजारों में दबाव बरकरार है। अमेरिकी बाजारों में लगातार तीसरे दिन गिरावट देखने को मिली है।
गुरुवार के कारोबारी सत्र में अमेरिकी बाजारों में 0.5-0.7 फीसदी तक की कमजोरी दिखी है। कैटरपिलर और 3एम जैसी दिग्गज कंपनियों के कमजोर नतीजों से डाओ जोंस पर दबाव देखने को मिला है। डाओ जोंस 119 अंक यानि 0.7 फीसदी गिरकर 17732 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नैस्डेक 25.4 अंक यानि 0.5 फीसदी की कमजोरी के साथ 5146.4 के स्तर पर बंद हुआ है। इसके अलावा एसएंडपी 500 इंडेक्स 12 अंक यानि 0.6 फीसदी टूटकर 2102.2 के स्तर पर बंद हुआ है।
Leave a comment