
बीते दिन शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल देखने को मिली। उस उछाल को शेयर बाजार ने सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को भी जारी रखते हुए कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ की। पर कारोबार शुरू होने के बाद मार्केट में सुस्ती का माहौल नजर आया। इस बीच स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है, तो मिडकैप शेयरों में भी थोड़ी बढ़त नजर आ रही है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 36 अंकों की बढ़त के साथ 28,540.97 के स्तर पर तो एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 10.45 अंक बढ़कर 8,643.95 के स्तर पर खुला।
शेयर बाजार खुलने के चंद मिनटों में टूटता नजर आ रहा था। सेंसेक्स टूटकर 28,456.77 के निचले स्तर पर तो निफ्टी भी अपने न्यूनतम स्तर 8,620.65 पर पहुंचता दिखा। पर इसके बाद दोनों इंडेक्सों ने जबरदस्त वापसी की और शुरूआती सुस्ती को बहुत पीछे छोड़ दिया। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 52.05 अंकों की बढ़त के साथ 28,556.98 तो वहीं निफ्टी भी 14.60 अंको की बढ़त की ओर लौटते हुए 8,648.10 पर बना हुआ था।

Leave a comment