
अंतरराष्ट्रीय मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में आई मजबूती से सोमवार को सोने की कीमत में 4 फीसदी गिरावट दर्ज हुई है। एमसीएक्स पर सोने की कीमत में पिछले पांच साल में पहली बार इतनी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोने के साथ ही प्लैटिनम की कीमतों में भी 5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई है। गौरतलब है कि अमेरिकी बाजार में इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि इस साल के अंत तक अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में इजाफा कर देगा। पिछले हफ्ते फेडरल रिजर्व की चेयरमैन जैनेट येलेन ने अमेरिकी संसद को बताया है कि यदि आने वाले दिनों में अमेरिका की आर्थिक रिकवरी उम्मीद के मुताबिक रहती है तो साल के अंत तक वह ब्याज दरों को बढ़ाने का कदम उठा लेंगे। इसके चलते सोने के सबसे बड़े खरीदार चीन, जो कि आम तौर पर कीमतें गिरने पर सोने की खरीद करता है, ने अपने स्टॉक को कम करना शुरू कर दिया है। मिल रहे ताजा आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार के 27,000 लॉट्स की तुलना में सोमवार को शंघाई गोल्ड एक्सचेंज में करीब 9,00,000 लॉट्स सोने की बिक्री हुई है। सोने और प्लैटिनम की कीमतों में गिरावट के रुझान से विश्व स्तर पर निवेशक अमेरिकी डॉलर को मजबूत होने की उम्मीद लगाए हुए हैं लिहाजा वह इन दोनों महंगे मेटल्स से अपना निवेश सुरक्षित करने के लिए बिकवाली कर रहे हैं एमसीएक्स पर सोमवार को सोना 25 हजार के स्तर से नीचे खुला है। इसके साथ ही चांदी में 34 हजार रुपए से नीचे शुरुआत हुई है, सुबह के कारोबार में एमसीएक्स पर सोने में 2% की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं चांदी में भी करीब 1.76% की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं कॉमैक्स पर सोने का भाव 1105 डॉलर प्रति औंस के नीचे कारोबार कर रहा है और चांदी 1.5 फीसदी टूटकर 14.6 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर है।
Leave a comment