
भारतीय स्टेट बैंक यानी एसबीआइ के कर्मचारियों को करीब 390 करोड़ रुपये का फायदा हो सकता है। कर्मियों को बैंक में बनाए रखने और उनकी हौसला अफजाई के लिए एसबीआइ ने सालाना लाभ का तीन फीसद हिस्सा कर्मचारियों के बीच बांटने की योजना बनाई है। बैंक की चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य के मुताबिक उन्होंने वित्त मंत्रालय से इसके लिए इजाजत मांगी है। अरुंधति के मुताबिक, निजी क्षेत्र के बैंक सीनियर व मिड मैनेजमेंट लेवल के कर्मचारियों को सरकारी बैंकों के मुकाबले कई गुना ज्यादा सैलरी देते है। इसके चलते सरकारी बैंकों की बेहतर प्रतिभाओं को प्राइवेट बैंक वाले ले उड़ते है। ऐसे में इनसे मुकाबले के लिए एसबीआइ में भी कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए अच्छी सैलरी बेहद जरूरी है। इससे प्रतिभाओं को बैंक में बनाए रखने के अलावा उन्हें बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहन भी मिलेगा। सरकार की ओर से बैंक को अभी सिर्फ एक फीसद मुनाफे को कर्मियों में बांटने की इजाजत है। अब इस हिस्से को बढ़ाकर तीन फीसद करना जरूरी हो गया है। भारतीय स्टेट बैंक ने बीते वित्त वर्ष 2014-2015 को दौरान 13,102 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इस बैंक में फिलहाल 2.3 लाख कर्मचारी कार्यरत है। इस लिहाज से उनके हिस्से में करीब 390 करोड़ रुपये आते है। एसबीआइ में असिस्टेंट और डीजीएम स्तर से ऊपर के अधिकारियों को बैंक के शेयर देने की भी योजना है।
Leave a comment