
रेलवे की तत्काल टिकट बुक कराते वक्त टिकट काउंटर पर आईडी कार्ड दिखाना जरुरी नहीं है। तत्काल टिकट योजना में यह बदलाव एक सितंबर से लागू किया जाएगा। रेल अधिकारियों के मुताबिक हालांकि तत्काल टिकट बुक कराते वक्त टिकट काउंटर पहचान पत्र दिखाने की जरुरत नहीं पड़ेगी, लेकिन तत्काल टिकट पर यात्रा करने वालों को यात्रा के दौरान मूल पहचान पत्र साथ रखना होगा। वही, ग्रुप में यात्रा करने वालों मंं किसी एक के पास मूल पहचान पत्र होना जरुरी है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक ये व्यवस्था थी कि तत्काल टिकट बुक कराते समय पहचान पत्र दिखाना पड़ता था और उसकी फोटोकॉपी जमा करना पड़ती थी। टिकट के साथ पहचान पत्र का डिटेल भी भरा जाता था और यात्रा के दौरान वही पहचान पत्र दिखाना पड़ता था। यात्रियों की सुविधा के लिए इसमें बदलाव किया गया है।

Leave a comment