
शेयर मार्केट में आज भी तेजी का रूख देखा जा रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.4 फीसद तक की तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 121 अंक यानि करीब 0.5 फीसद की बढ़त के साथ 28319 के स्तर पर है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 38 अंक यानि 0.5 फीसद की तेजी के साथ 8562 के स्तर पर है। वही, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसद की उछाल के साथ 13580 के स्तर पर पहुंच गया है। इसके अलावा बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स भी 0.5 फीसद की बढ़त के साथ 11650 के करीब नजर आ रहा है। बाजार में कारोबार के इस दौरान एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, जी एंटरटेनमेंट, एचडीएफसी, टाटा मोटर्स और कोल इंडिया जैसे दिग्गज शेयर 1.6-0.8 फीसदी तक उछले है। हालांकि पावर ग्रिड, एनएमडीसी, एलएंडटी, सिप्ला, इंडसइंड बैंक, बीएचईएल, गेल और हीरो मोटो जैसे दिग्गज शेयरों में 0.3-0.1 फीसदी की मामूली कमजोरी आई है। मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, फार्मा और आईटी शेयरों में खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई के मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, फार्मा और आईटी इंडेक्स में 0.75-0.5 फीसद की मजबूती आई है। बैंक निफ्टी भी 0.5 फीसद बढ़कर 18900 पर पहुंच गया है
Leave a comment