अब 1 रुपये में लीजिए हवाई सफर का मजा

अब 1 रुपये में लीजिए हवाई सफर का मजा

बजट एयरलाइन स्पाइसजेट अपने नए मोबाइल ऐप पर महज एक रुपये में टिकटों की मंगलवार को पेशकश की। सीमित अवधि वाली इस पेशकश में किराए में कर एवं शुल्क शामिल नहीं हैं और यात्री 15 जुलाई से अगले साल 31 मार्च तक इन टिकटों पर यात्रा कर सकते है।

तीन दिनों की यह पेशकश इस शर्त के साथ है कि यात्रियों को वापसी के लिए भी टिकट बुक कराना होगा। विमानन कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस पेशकश के तहत टिकटों की बुकिंग बुधवार से शुरू होगी। इस पेशकश के तहत कंपनी ने एक लाख सीटें बुकिंग के लिए रखी है। कंपनी की रेड हॉट स्पाइसी पेशकश केवल नए मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। कंपनी ने एप्पल के आईओएस और एंड्रायड प्लेटफार्म के लिए ऐप शुरू किया है।

 

Leave a comment