आपका पुराना मोबाईल बेचिए इन वेबसाईट पर

आपका पुराना मोबाईल बेचिए इन वेबसाईट पर

तेजी से बदलती टेक्नोलॉजी के इस दौर में आपके नए गैजेट्स आपको कुछ समय बाद ऑउटडेटेड लगने लगते और आप उन्हें बेचना चाहते है। पुराने गैजेट्स को बेचने के लिए वैसे तो कई चर्चित वेबसाइट है, पर इनकी कुछ कमियां है...जैसे एक तो इन पर सिर्फ अच्छी कंडीशन वाले गैजेट्स ही बिक पाते है। दूसरा यह पोर्टल केवल खरीददार और बेचने वाले को मिलाने का काम करती है, खुद प्रोडक्ट नहीं खरीदती है। तीसरा यह पोर्टल केवल बड़े शहरों के लिए ही फायदेमंद है। यदि आप गांवों में रहते है, तो ये आपके कुछ काम की नहीं है। लेकिन कुछ ऐसी भी वेबसाइट है, जो आपके पुराने और खराब गैजेट्स को भी खरीदती हैं और बदले में आपको कैश और गिफ्ट्स देती है। आइये आपको बताते हैं ऐसी 3 वेबसाइट के बारे में...

इस वेबसाइट्स को गैजेट सेल करने के लिए शानदार तरीके से डिजाइन किया है। यहां पर आप स्मार्टफोन्स, एमपी3 प्लेयर्स, लैपटॉप्स, डिजिटल कैमरा, टैबलेट, इलेक्ट्रॉनिक आइटम और दूसरे गैजेट्स बेच सकते है। www.karmarecycling.in पर कई कंपनियों की कैटेगरी बनी हुई है। यानी आपका गैजेट इस कंपनी का है, तब यहां पर आप उसके मॉडल पर क्लिक करके सिलेक्ट करे। इसके बाद आपसे भारतीय मार्केट में गैजेट को बेचने के लिए पूछेगा। जब आप हां पर क्लिक करेंगे, तब गैजेट से जुड़े कुछ दूसरे सवाल आपको बताने होंगे और आखिर में वो आपको इसकी कीमत बताएगा। सबसे बढ़िया बात ये है कि आप इसकी कीमत ले सकते हैं या फिर अच्छे ऑफर के साथ गिफ्ट कार्ड ले सकते है।

 

Leave a comment