भारतीय बाजार में आधे दामो में बिक रहे है चाइनीज स्मार्टफोन

भारतीय बाजार में आधे दामो में बिक रहे है चाइनीज स्मार्टफोन

भारत में अब चाइनीज मोबाइलों का क्रेज वैसे तो अब नहीं रहा परन्तु फिर भी चीनी मोबाइल कंपनियों ने भारतीय बाजारों में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए और भारतीय कंपनियों को टक्कर देने के लिए मोबाइल के दाम 5000 हजार रूपये तक घटा दिए है। चीनी कंपनी के मोबाइल जैसे शियोमी ने रेडमी2 की कीमत में 1000 रुपये,  एमआई4 में 2000 रुपये तथा लेनेवो की स्वामित्व वाली मोटोरोला ने दूसरी पीढ़ी के मोटो जी की कीमत में 3000 रुपये तक की भारी कटौती की है। इसके अलावा उसने ओप्पो नियो 3 की कीमत में एक हजार रुपये की कटौती की जिससे यह पहले के 8990 रुपये से घटकर 7990 रुपये पर आ गयी।

दो हजार रुपये की कटौती से ओप्पो योयो 8990 रुपये और चार हजार रुपये की कटौती से ओप्पो मिरर 3 के दाम 16990 रुपये से कम होकर 12990 रुपये रह गये है। विशेषज्ञों की मानें तो ग्राहकों की दिन-ब-दिन उन्नत तकनीक और बेहतर फीचर वाले स्मार्टफोन की बढ़ती मांग के मद्देनजर कंपनियों के पास पुराने फोन को निकालने का यही एक बेहतर विकल्प है। ऐसे में कीमतों में कटौती के जरिये ही इन्हें तेजी से बेचा जा सकता है।

 

Leave a comment