
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआइ) ने आज 110 सीसी की मोटरसाइकिल लिवो पेश की जिसकी दिल्ली शोरुम में कीमत 55,489 रुपये है। इस समय, कंपनी 110 सीसी खंड में ड्रीम सीरीज के तीन माडलों की बिक्री करती है जिसमें ड्रीम युग भी शामिल है।
कंपनी के अध्यक्ष व सीइओ केइता मुरामात्सू ने यहां संवाददाताओं को बताया, लिवो भारत के लिए नये एवं उत्साहवर्धक मोटरसाइकिल माडलों की उस श्रृंखला का हिस्सा है जिसे कंपनी ने आक्रामक ढंग से पेश करने की तैयारी की है। उन्होंने कहा कि कंपनी इस साल भारत में 15 नये वाहन पेश करने का अपना वादा पूरा करेगी।
कंपनी ने 110 सीसी के लिवो के साथ विद्यार्थियों, कार्यकारियों व युवा उद्यमियों को आकर्षित करने की योजना बनाई है। यह मोटरसाइकिल दो संस्करण में 52,989 रुपये और 55,489 रुपये की कीमत में उपलब्ध होगी।

Leave a comment