बाजार में आई नई डिस्कवर 125

बाजार में आई नई डिस्कवर 125

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने डिस्कवर125 को बाजार में रिलॉन्च किया है। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले ही कंपनी ने सीटी100 बाइक को भी बाजार में नए सिरे से लॉन्च किया था। बजाज डिस्कवर 125 के नए मॉडल की कीमत 52,002 रुपए (दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत) रखी गई है। यह बाइक देखने में पुरानी डिस्कवर की तरह ही है, लेकिन इसके फीचर्स और इंजन में काफी बदलाव किए गए हैं। इस बाइक में कंपनी ने नया 124.6 सीसी का सिंगल सिलिंडर वाला डीटीएसआई एक्जास्ट टीईसी इंजन लगाया है। इस इंजन से बाइक को 11 बीएचपी की शक्ति मिलती है। साथ में इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर पेट्रोल से 82.4 किलोमीटर का माइलेज देगी तथा इसकी टॉप स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा है। डिस्कवर125 को दो ग्राफिक विकल्पों के साथ उपलब्ध कराया गया है। उल्लेखनीय है कि भारत के 100 सीसी और 125 सीसी दोपहिया सेगमेंट में काफी कड़ा मुकाबला जारी है। इस सेगमेंट हर कंपनी बेहतर माइलेज और कीमत के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही है। 

Leave a comment