
ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट सितंबर से सिर्फ मोबाइल एप के माध्यम से अपना कारोबार करेगी। यानी मात्र पौने दो महीने बाद अगर आपको फिल्पकार्ट से काई सामान खरीदना होगा, तो इसके लिए जरूरी होगा कि आपके पास स्मार्टफोन हो और आपके पास उसका ऐप डाउनलोड हो। ध्यान रहे कि कंपनी ने पिदले ही साल खरीदे गये ऑनलाइन फैशन पोर्टल मिंत्रा को मोबाइए एप बेस्ड सर्विस में पहले ही बदल दिया है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा है कि भारत धीरे-धीरे केवल मोबाइल आधारित कारोबार की ओर बढ रहा है। कंपनी के मुख्य उत्पाद अधिकारी पुनीत सोनी ने हाल ही में कर्मचारियों को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि सितंबर में कंपनी सिर्फ मोबाइल एप आधारित कारोबार करेगी। फिलहाल यह कंपनी अपने यूजर्स को एप पर बेस्ड ऑप्शन देने व अन्य दूसरे पहलुओं पर काम कर रही है। जानकारी के अनुसार, पहले से ही इस कंपनी वे वेबसाइट पर 70 प्रतिशत ट्रैफिक एप के जरिये आ रहा है। ऐसे में कंपनी यह चाहती है कि वह एप बेस्ड सेवा को बेहतर करें और ग्राहकों को शामिंग की अच्छी जानकारी दे।

Leave a comment