डॉलर और यूरो लड़ाई में रुपये की मजबूत शुरुआत

डॉलर और यूरो लड़ाई में रुपये की मजबूत शुरुआत

ग्रीस में रेफेरेंडम के नतीजों के बावजूद रुपए में सोमवार को आई मजबूती मंगलवार को कायम रही। सुबह ग्लोबल फॉरेक्स मार्केट पर 1 डॉलर की कीमत 63.30 रुपये पर आ गई है। डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 63.30 के स्तर पर खुला है। वहीं सोमवार को 63.60 के ऊपर शुरुआत करने के बाद रुपये में शानदार रिकवरी हुई थी। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ 63.40 पर बंद हुआ था। फॉरेक्स मार्केट के जानकारों का मानना है कि ग्रीस में गहराते संकट का असर ग्लोबल फॉरेक्स मार्केट पर पड़ेगा। इसके लिए केन्द्र सरकार के साथ-साथ रिजर्व  बैंक लगातार सभी प्रमुख मुद्राओं पर नजर बनाए हुए है।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने कहा कि सरकार यूनान की स्थिति पर नजर रखे हुए और वहां के हालात का अंतरराष्ट्रीय मुदा बाजार पर प्रभाव पड़ सकता है। निर्मला ने कहा, मुझे लगता है कि यूनान का मामला कुछ और दिन तक बना रहने जा रहा है और हम निश्चित रूप से स्थिति पर नजर रखेंगे....भारत का विदेशी मुद्रा भंडार संतोषजनक स्तर पर है।

रिजर्व बैंक तथा सरकार वहां की हालात पर पैनी नजर रखे हुए है। ग्रीस संकट का घरेलू मुद्रा पर क्या असर पड़ेगा इस बारे में पूछे जाने पर सीतारमन ने कहा कि इस बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी। हालांकि उन्होंने कहा कि डालर के मुकाबले यूरो कमजोर हुआ है। सीतारमन का मानना है कि ग्रीस में गहराते संकट में खासतौर पर यूरो और डॉलर के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा जहां मौजूदा समय में यूरो में कमजोरी देखने को मिल रही है। लिहाजा, इसके चलते इसका असर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बाजार पर भी दिखाई देगा। यूनान के साथ भारत का व्यापार बहुत कम है। वित्त वर्ष 2014-15 में भारत का ग्रीस को निर्यात 360.84 करोड़ डालर का था जबकि आयात केवल 12.77 करोड़ डालर का था। ग्रीस में संकट का व्यापार पर सीधा असर नहीं पड़ेगा लेकिन अगर यह संकट अगर समूचे यूरोप में फैलता है तो भारतीय निर्यात पर भी इसका बुरा असर दिखाई देगा।

 

Leave a comment