दिल्ली में बनेंगे चार थोक बाजार

दिल्ली में बनेंगे चार थोक बाजार

दिल्ली में फलों व सब्जियों के लिए 4 नए थोक बाजार स्थाकपित किए जाएंगे। दिल्लीं सरकार ने थोक बाजार के लिए दिल्ली के चार स्थालनों की पहचान की है। इसके तहत मंगोलपुरी, नसीरपुर, ओखला और तिगड़ी खानपुर इलाकों में थोक बाजार बनाए जाएंगे। इस समय आजादपुर, गाजीपुर और ओखला में फल-सब्जियों के तीन प्रमुख थोक बाजार है। दिल्ली के परिवहन मंत्री गोपाल राय के अनुसार दिल्लीथ में डिमांड को देखते हुए सरकार मंडियों की कमी महसूस कर रही है। गत दिनों इस बारे में एक बैठक की गई है। साथ ही मंडियों के निर्माण से जुड़े कार्य तेज करने के निर्देश दे दिए गए हैं। नए बाजारों के खोले जाने का उद्देश्य फल-सब्जियों की कीमत पर नियंत्रण रखने के अलावा दिल्लीवासियों की आवश्यकता को पूरा करना है। क्योंकि हर साल अचानक से फलों और सब्जियों की कीमत बढ़ जाती है। इससे आम आदमी का बजट प्रभावित होता है।

दिल्लीम में स्थाभपित होने वाली मंडियों में भंडारण की भी व्यलवस्थां होगी। इससे नए बाजारों से सरकार सब्जियों व फलों का पर्याप्त भंडार रख सकेगी ताकि इनकी कालाबाजारी रोकी जा सके। योजना के मुताबिक वर्ष 2009 से मंगोलपुरी में बंद पड़े चारा बाजार को सब्जियों और फलों के थोक बाजार के रूप में विकसित किया जाएगा। ओखला सब्जी मंडी के नजदीक कई सालों से बंद पड़े फूलों के एक बाजार को भी एक नए सब्जी और फल बाजार के रूप में विकसित करने का फैसला लिया गया है। इसी तरह द्वारका के नजदीक नसीरपुर इलाके में भी एक नया थोक बाजार बनाने की योजना है।

सरकार को उम्मीद है कि ओखला और मंगोलपुरी इलाके में नए सब्जी बाजार अगले दो महीने के भीतर काम करने लगेंगे। बहरहाल इन थोक बाजार में काम शुरू हो जाने से फल व सब्जियों का भंडारण आसानी से किया जा सकेगा। साथ ही कीमतों पर नियंत्रण रखना भी आसान हो जाएगा।

 

Leave a comment