50 अरब का हेरफेर हुआ तोशिबा के अकाउंट में

 50 अरब का हेरफेर हुआ तोशिबा के अकाउंट में

जापान की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी तोशिबा इन दिनों पिछले वित्तीय वर्ष के अकाउंट में हुई गड़बड़ियों के लेकर हलकान है । कंपनी को अकाउंटिंग की गड़बड़ियों के चलते 100 अरब येन यानि करीब 50 अरब रुपये का नुकसान उठाना पड़ सकता है। 

कंपनी के आंतरिक सूत्र के मुताबिक यह आंकड़ा पिछले अनुमान से भी दोगुना है। निक्की बिजनस डेली के मुताबिक अकाउंटिंग में यह गड़बड़ी कम्प्यूटर उत्पादों की खरीद में हुई है। जिसके चलते उसे भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि कंपनी ने इस मामले में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है। तोशिबा का कहना है कि इस मामले में जांच जारी है और उसके बाद ही कोई खुलासा किया जाएगा।

कंपनी के मुताबिक वह पिछले साल के अपने खाते को फिलहाल क्लोज नहीं कर सकती, तीसरा पक्ष अकाउंटिंग में हुई गड़बड़ी की जांच कर रहा है। यही नहीं कंपनी ने इस समस्या की वजह से ही साल के आखिर में शेयरधारकों के दिए जाने वाले लाभांश के वितरण को भी टाल दिया है।

 

Leave a comment