
शनिवार को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के रिजल्ट का एलान कर दिया गया। इरा सिंघल ने परीक्षा में टॉप किया है। टॉप चार स्थानों पर लड़कियां है। रेनू राज दूसरे, निधि गुप्ता तीसरे और वंदना चौथे नंबर पर रहीं। लड़कों में सुहर्ष भगत पहले नंबर पर हैं। ओवरऑल मेरिट लिस्टा में उनकी रैंकिंग पांचवी है। यूपीएससी ने कुल 1364 उम्मीदवारों को पास घोषित किया है। इनमें 180 कैंडिडेट आईएएस, 32 आईएफएस, 150 आईपीएस, 710 सेंट्रल सर्विसेज ग्रुप ए और 292 ग्रुप बी सर्विसेज के लिए चुने गए। 254 कैंडिडेट को रिजर्व लिस्ट में रखा गया है। ऐसा पहली बार हुआ है कि यूपीएससी ने इंटरव्यू की आखिरी तारीख के बाद चार दिनों में ही फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। इंटरव्यू इस साल 27 अप्रैल से लेकर 30 जून तक आयोजित हुए थे। पिछले साल 24 अगस्त को प्रारंभिक परीक्षा (प्रिलिमनरी एग्जाम) में 4.51 कैंडिडेट शामिल हुए थे। उनमें से सफल 16,286 कैंडिडेट मुख्य परीक्षा में बैठे थे। इस साल मार्च में मुख्य परीक्षा के नतीजे भी घोषित कर दिए गए थे। उसमें 3308 कैंडिडेट पास घोषित किए गए थे। इन सभी को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।

Leave a comment