
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतों में दबाव देखने को मिल रहा है। अमेरिका में तेल कुओं की संख्या में हुई बढ़ोतरी की वजह से घरेलू और विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बनी हुई है। विदेशी बाजार में कच्चे तेल की कीमत करीब 10 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गया है। बीते एक महीने में क्रूड की कीमतें 7 फीसदी से ज्यादा गिर चुकी है। नाएमैक्स क्रूड की कीमतों में 2.48 फीसदी की गिरावट के साथ 55.52 डॉलर प्रति बैरल तक लुढ़क गया है। वही ब्रेंट क्रूड की कीमत 2.77 फीसदी फिसलकर 60.35 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है।
शुक्रवार को घरेलू बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में 3.32 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली। एमसीएक्स पर क्रूड की कीमत 3520 रुपए प्रति बैरल तक लुढ़क गया है। 9 हफ्ते में पहली बार अमेरिका में क्रूड का भंडार बढ़ा है। ईआईए के मुताबिक पिछले हफ्ते अमेरिका में क्रूड का भंडार करीब 24 लाख बैरल बढ़ा है। वही, अमेरिका का क्रूड उत्पादन 44 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। अप्रैल के दौरान अमेरिका में क्रूड उत्पादन 9,000बैरल प्रतिदिन बढ़कर 97.01 लाख बैरल रहा है।
जून में ओपेक का क्रूड उत्पादन पिछले 3 साल की ऊंचाई पर पहुंच सकता है। ओपेक का क्रूड उत्पादन जून के दौरान 300 लाख बैरल से बढ़कर 321 लाख बैरल प्रतिदिन रहने की संभावना है। कुल मिलाकर ओपेक का सप्लाई जून में बढ़कर 316 लाख बैरल प्रतिदिन हो गया है। मई में यह आंकड़ा 313 लाख बैरल था। ग्रुप ने नवंबर 2014 में निर्धारित उत्पादन लक्ष्य से 13 लाख बैरल ज्यादा उत्पादन कर रहा है। वही, अमेरिकी ऊर्जा विभाग के मुताबिक 2015 के दौरान गैर-ओपेक देशों का क्रूड उत्पादन 13 लाख बैरल प्रतिदिन बढ़ सकता है।
Leave a comment