सरकार करा सकती है MTNL को डीलिस्‍ट

सरकार करा सकती है MTNL को डीलिस्‍ट

सरकार ने सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल) के अपनी ही असूचीबद्ध कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) में विलय से पूर्व डीलिस्टी कराने की योजना बनाई है। हालांकि एमटीएनएल ने किसी भी विलय प्रस्तालव से इंकार किया है। बीएसएनएल के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टार अनुपम श्रीवास्तरव ने शुक्रवार को कहा कि इस विलय में थोड़ा समय जरूर लगेगा लेकिन यहां अब इस पर किसी और प्रकार की स्पेष्टहता की जरूरत नहीं है। उन्होंरने कहा कि यह विलय दोनों ही कंपनियों के लिए अच्छा् है, विशेषकर जीएसएम फील्ड  और एंटरप्राइज फील्डछ में। उन्होंकने कहा कि विलय के बाद दोनों कंपनियों की आय में सुधार होगा। श्रीवास्तंव ने कहा कि यहां कुछ मुद्दे है, जिन्हेंन हल करने की जरूरत है जैसे एमटीएनएल पर कर्ज।

उन्होंहने यह स्परष्ट  किया कि विलय के बाद बनने वाली नई कंपनी को लिस्ट् कराने की अभी कोई योजना नहीं है। उन्होंटने यह भी कहा कि सरकार की पहले एमटीएनएल को डीलिस्ट‍ कराने और फि‍र उसे बीएसएनएल के साथ विलय करने की योजना है।

टेलीकॉम सेक्रेटरी राकेश गर्ग ने बताया कि इंडियन इंस्टीमट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने प्रस्ताइवित विलय पर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है और सरकार इस पर अगले चार-पांच माह में फैसला लेगी। दोनों कंपनियों के विलय की घोषणा यूपीए शासनकाल में हुई थी। लेकिन पिछले साल ऐसी कई खबरें आईं थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विलय योजना को वापस लेने के निर्देश दिए है। यदि एमटीएनएल का वियल होता है, जो दिल्लीव और मुंबई में दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध, कराती है और बीएसएनएल शेष भारत में सेवाएं देती है, दोनों कंपनियों के कुल टेलीफोन उपभोक्ताीओं की संख्याक 10.10 करोड़ हो जाएगी। दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने हाल ही में कहा था कि सरकार बीएसएनएल के रिवाइवल के लिए प्रतिबद्ध है।

एमटीएनएल ने शुक्रवार को कहा है कि स्टॉैक एक्सएचेंज से उसके शेयरों को डीलिस्टए कराने की अभी कोई योजना नहीं है। डीलिस्टिंग की रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार के ट्रेड में एमटीएनएल के शेयर 19.88 फीसदी लुढ़ककर 19.90 रुपए पर आ गए। इस गिरावट के बाद ही एमटीएनएल ने बीएसई को सफाई दी है कि उसके बोर्ड के समक्ष विलय का कोई प्रस्ताहव अभी विचाराधीन नहीं है। जबकि वहीं दूसरी ओर टेलीकॉम सेक्रेटरी राकेश गर्ग ने शुक्रवार को कहा कि बीएसएनएल और एमटीएनएल के विलय पर कोई भी निर्णय इंडियन इंस्टीिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की रिपोर्ट का अध्य यन करने के बाद ही लिया जाएगा।

 

Leave a comment