मजबूती के साथ 63.43 पर खुला शेयर बाजार

मजबूती के साथ 63.43 पर खुला शेयर बाजार

डॉलर के मुकाबले रुपए की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है। 1 डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 63.43 पर खुला है। गुरुवार को रुपया 63.51 पर बंद हुआ था। रुपया 63.51 प्रति डॉलर के मुकाबले 63.43 रुपए प्रति डॉलर पर खुला है। फॉरेक्स एक्सपर्ट कहते है कि रुपए पर छोटी अवधि में मजबूती रहेगी, क्योंकि घरेलू अर्थव्यवस्था लगातार बेहतर हो रही है। साथ ही ग्रीस संकट पर से भी बादल छटते नजर आ रहे है।

केडिया कमोडिटी के अजय केडिया के मुताबिक ग्रीस संकट का रुपए पर सीधा असर नहीं पड़ेगा। उनके मुताबिक घरेलू अर्थव्यवस्था के संकेत बेहतर होने से रुपए में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलेगी। अजय केडिया के मुताबिक रुपए के लिए 64.50 तक गिरना रिजर्व बैंक की तय सीमा के अंदर रहेगा। हालांकि इससे ऊपर जाने पर आयातकों के लिए हालात मुश्किल हो सकते है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 64.50 से 65 के स्तर पर जाने के बाद रिजर्व बैंक रुपए को संभालने के लिए डॉलर की बिक्री शुरू कर सकता है। वहीं ट्रस्टलाइन के एनालिस्ट गौरव गुप्ता ने उम्मीद जताई कि आने वाले 2-3 महीनों में डॉलर के मुकाबले रुपया 63 से 64.50 के बीच रहेगा।

 

Leave a comment