वर्ल्ड बैंक से भारत को मिला 65 करोड़ डॉलर का लोन

वर्ल्ड बैंक से भारत को मिला 65 करोड़ डॉलर का लोन

देश के उत्तर से पूर्वी क्षेत्र की ओर माल ढुलाई को तेज और सक्षम बनाने के लिए विश्व बैंक ने ईस्टबर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के निर्माण के लिए बुधवार को 65 करोड़ डॉलर ( लगभग 3900 करोड़) के लोन को मंजूरी  दे दी है। ईस्टभर्न कॉरिडोर 1840 किलोमीटर लंबा है जो कि लुधियाना से कोलकाता के बीच तैयार हो रहा है। वर्ल्डन बैंक ने इस कॉरिडोर के लिए यह तीसरा लोन स्वी‍कृत किया है। लोन की राशि का इस्ते्माल यूपी, हरियाणा और पंजाब में लुधियाना-खुर्जा सेक्श,न निर्माण पर किया जाएगा। वर्ल्ड  बैंक कंट्री डायरेक्टकर (भारत) ओन्नो। रूहल के मुताबिक डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कार्यक्रम लागू होने से भारत को दुनिया का सबसे बड़ा फ्रेट ऑपरेशन संचालित होने लगेगा।

कॉरिडोर उत्तड़र प्रदेश और बिहार जैसे राज्योंड से गुजरेगा, जिससे यहां रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और विकास को रफ्तार मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रोजेक्टह के लिए 97.5 करोड़ डॉलर कापहला लोन वर्ल्डा बैंक ने मई 2011 में स्वीाकृत किया था। इसके बाद 1.1 अरब डॉलर का दूसरा लोन अप्रैल 2014 में स्वीडकृत किया गया था।

 

Leave a comment