अब HDFC से पाए 15 मिन्ट में लोन

अब HDFC से पाए 15 मिन्ट में लोन

देश में निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक एच.डी.एफ.सी. बैंक ने 30 मिनट में वाहन ऋण और 15 मिनट में दोपहिया वाहन ऋण योजनाएं पेश की। इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए ग्राहकों को केवल अपने बायोमीट्रिक विवरण उपलब्ध कराने होंगे। एच.डी.एफ.सी. बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा, 30 मिनट का व्हीकल लोन एच.डी.एफ.सी. बैंक के ग्राहकों एवं अन्य लोगों के लिए उपलब्ध है। प्रौद्योगिकी से युक्त समाधान के जरिए दोपहिया वाहनों के लिए भी लोन 15 मिनट में मंजूर किए जा सकते है। बैंक ने कहा कि ऋण लेने का इच्छुक कोई भी व्यक्ति वाहन डीलरशिप या बैंक के किसी अन्य टच पॉइंट जाकर इसका लाभ उठा सकता है। इसके लिए उसे आधार कार्ड नंबर और अंगुली के निशान उपलब्ध कराने होंगे।

 

Leave a comment