
हाल में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन लेनदेन के लिहाज से किराना कारोबार साल भर में मोबाइल रिचार्ज के बाद दूसरे नंबर पर आ जाएगा। इंटरनेट आधारित भुगतान सुविधा उपलब्ध कराने वाली पेयू इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इसके अनुसार ऑनलाइन लेनदेन की संख्या के लिहाज से ऑनलाइन किराना कारोबार साल भर में ही दूसरे नंबर पर आ जाएगा। पेयू इंडिया के सीईओ व संस्थापक नितिन गुप्ता कहा, अनेक कंपनियां ऑनलाइन किराना खरीदारी में आक्रामक ढंग से निवेश कर रही है। बिग बास्केट, ग्रोफर्स, ग्रोसरमैक्स जैसी पोर्टल ने अपने कारोबार के विस्तार के लिए कुल मिलाकर 6.5 करोड़ डॉलर से अधिक की राशि जुटाई है। हमारा मानना है कि इस खंड में लेनदेन की संख्या 12 महीने में बढकर पांच लाख हो जाएगी जो कि इस समय 30,000 है। आंकड़ों के हवाले से उन्होंने कहा कि इस समय ऑनलाइन मोबाइल फोन रिचार्ज खंड में औसतन 20 लाख लेनदेन प्रतिदिन होते है। इसके बाद आईआरसीटीसी वेबसाइट पर टिकट बुकिंग, इ-कॉमर्स खरीदारी तथा टूर ट्रेवल बुकिंग का नंबर आता है।

Leave a comment