आसानी से धोखाधड़ी का शिकार बन जाते हैं बैंक: डिप्टी गवर्नर

आसानी से धोखाधड़ी का शिकार बन जाते हैं बैंक: डिप्टी गवर्नर

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर आर गांधी का मानना है कि बैंक व वित्तीय संस्थान आसानी से धोखेबाजों का शिकार बन जाते है। उन्होंने बैंकों से लगातार सतर्कता बरतने को कहा है। गांधी ने कहा कि धोखेबाजी करने वाले हमेशा बैंकरों, नियामकों व पुलिस से एक कदम आगे रहने का प्रयास करते है। 

उन्होंने कहा कि इस तरह की वित्तीय धोखाधड़ी के बाद बैंक प्रणालीगत तरीके से प्रतिक्रिया देते है। बैंकर रिण से हट जाते है, जोखिम के प्रति कड़ाई बरतते हैं या फिर वे उंची ब्याज दरों या शुल्कों के जरिये नुकसान की भरपाई करने का प्रयास करते है। 

गांधी ने यहां वित्तीय धोखाधड़ी पर एक व्याख्यान में कहा, क्या धोखाधड़ी से बचा जा सकता है। हम उससे बच नहीं सकते। हम सतर्कता से धोखाधड़ी को दूर रख सकते हैं और धोखेबाजों के खिलाफ उदाहरण प्रस्तुत करने वाली कार्रवाई कर सकते है।

 

Leave a comment