
केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए डाकघरों का कायाकल्प कर रही है। नए और आधुनिकीकृत डाकघर वर्तमान समय की मांग है। इनसे नागरिकों को बैंकों जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण राज्य मंत्री सांवरलाल जाट मंगलवार को बीके कौल नगर में डाक विभाग की प्रोजेक्ट ऐरो योजना के तहत आधुनिकीकृत उपडाकघर के लोकार्पण पर संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि देश में डाक व्यवस्था सबसे पुरानी सरकारी सेवाओं में से एक है। अब डाक सुविधाओं को नए सिरे से आधुनिक आवश्यकताओं के अनुसार ढाल कर जनोपयोगी बनाने की आवश्यकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार गांवों में बैठे आम आदमी को भी बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए डाकघरों का आधुनिकीकरण कर रही है। इन आधुनिकीकृत डाकघरों में आम आदमी को एटीएम, ई-पोस्ट, ई-पेमेंट, पेंशन अकाउंट, कोर बैंकिंग एवं आसान मनी ट्रांजेक्शन जैसी सारी सुविधाएं उपलब्ध होंगी। जाट ने कहा कि अजमेर में केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत डाक प्रशिक्षण केंद्र के लिए शीघ्र ही भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए सुकन्या समृद्घि योजना लागू की है।
इस योजना के तहत जमा राशि पर अन्य योजनाओं से अधिक ब्याज मिलता है। दस वर्ष तक की बालिकाओं का सुकन्या समृद्घि खाता खोलकर उसमें प्रतिवर्ष डेढ़ लाख रुपए तक जमा कराए जा सकते हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाक विभाग के पोस्ट मास्टर जनरल एसआर मीणा ने कहा कि प्रोजेक्ट ऐरो के तहत नवीनीकृत बीके कौल नगर उप डाकघर के माध्यम से लोगों को ई-पोस्ट, ई-पेमेंट एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
अजमेर के मुख्य डाकघर में एटीएम सुविधा शुरू हो गई है। अन्य डाकघरों में भी यह सुविधा शुरू करना प्रस्तावित है। सरकार द्वारा शुरू किए गए किसान विकास पत्र भी यहां उपलब्ध होंगे। कार्यक्रम को प्रवर डाक अधीक्षक बीआर सुथार ने भी संबोधित किया। जाट अन्य अधिकारियों ने उपडाकघर का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में अधिकारियों ने जाट को उनका चित्र छपे स्टाम्प भेंट किए।
Leave a comment