सीधे बैंक खाते में जाएंगे आयकर रिफंड: CBDT

सीधे बैंक खाते में जाएंगे आयकर रिफंड: CBDT

आयकर विभाग ने एक नई योजना पर अमल शुरू किया है जिसमें यह सुनिश्चित होगा कि आयकर रिफंड करदाता के व्यक्तिगत बैंक खाते में यथाशीघ्र व सुरक्षित पहुंचे। आयकर विभाग चाहता है कि कर रिटर्न की जांच-परख होने के बाद यदि रिफंड बनता है तो वह तुरंत करदाता के खाते में पहुंचे। विभाग मौजूदा व्यवस्था के तहत 50,000 रुपये मूल्य से अधिक का आयकर रिफंड चैक के रूप में डाक विभाग के जरिए भेजता है। वह इस मौजूदा व्यवस्था को समाप्त कर पूरी तरह बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहता है। सीबीडीटी की चेयरपर्सन अनिता कपूर ने हाल ही में मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि इस आशय की योजना पर प्राथमिकता के आधार पर काम किया जा रहा है और इसका उद्देश्य रिफंड मामले में करदाताओं की शिकायतों को समाप्त करना है।

बिहार को बड़े पैमाने पर मदद के लिए केंद्र की ओर से हर संभव प्रयास का वादा करते हुए वित्त मंत्री अरण जेटली ने कहा कि सरकार अगले कुछ सप्ताह में संसाधन संपन्न इस राज्य के लिए कई परियोजनाओं और स्कीमों की घोषणा कर सकता है। जेटली ने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में भारत का आर्थिक भविष्य विषय पर संबोधन के बाद कहा बिहार अपार संभावनाओं वाला राज्य है। राज्य में बहुत कम उद्योग हैं जबकि यहां मानव संसाधन बेहतर है, यहां कृषि है। इसलिए देश के समुचित विकास के लिए बिहार को समर्थन देना जरूरी है। उन्होंने कहा, इसलिए भारत सरकार बड़े पैमाने पर बिहार की मदद के लिए हर संभव प्रयास करेगी। जेटली ने इसे चुनाव पूर्व पैकेज मानने से इनकार किया और कहा कि यह राज्य के चुनाव को ध्यान में रखकर नहीं किया जा रहा है।

 

Leave a comment