सेंसेक्स-निफ्टी में सुस्ती

सेंसेक्स-निफ्टी में सुस्ती

घरेलू बाजारों में सपाट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स और निफ्टी की चाल सुस्त नजर आ रही है। हालांकि मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी का रुझान है। सीएनएक्स मिडकैप इंडेक्स 0.25 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 0.25 फीसदी तक की मजबूती आई है। फार्मा, मेटल और पावर शेयरों में खरीदारी से बाजार हरे निशान में बने हुए है। हालांकि बैंकिंग शेयरों में थोड़ी बिकवाली नजर आ रही है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 18400 के आसपास ही टिका हुआ है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 20 अंकों की बढ़त के साथ 27824 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5 अंक चढ़कर 8386 के स्तर पर सपाट होकर कारोबार कर रहा है।

बाजार में कारोबार के इस दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, ल्यूपिन, आइडिया सेल्यूलर, एनएमडीसी, जी एंटरटेनमेंट, एचयूएल, सन फार्मा, ओएनजीसी और कोल इंडिया जैसे दिग्गज शेयरों में 1.9-0.7 फीसदी की मजबूती आई है। हालांकि एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, पीएनबी, एचडीएफसी, एसबीआई, एलएंडटी, गेल और एक्सिस बैंक जैसे दिग्गज शेयरों में 1.8-0.4 फीसदी की कमजोरी आई है।

मिडकैप शेयरों में जेट एयरवेज, प्रिज्म सीमेंट, आरती इंडस्ट्रीज, इंफो एज और जीएसएफसी सबसे ज्यादा 4.6-2.9 फीसदी तक उछले हैं। स्मॉलकैप शेयरों में ईसाब इंडिया, यूबी होल्डिंग्स, इन्फिनाइट कंप्यूटर, नैशनल पिरॉक्स और मास्टेक सबसे ज्यादा 5.4-4.9 फीसदी तक चढ़े है

 

Leave a comment