
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) ने शैक्षणिक सत्र 2015-2016 के विश्वविद्यालय शैक्षणिक विभागों के विभिन्न पाठ्यक्रमों में जहां ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 20 जून थी, अब अंतिम तिथि 26 जून तक बढ़ा दी है। इस आशय का निर्णय विश्वविद्यालय प्रशासन ने अभ्यर्थियों के अनुरोध पर किया है।
मदवि कुलसचिव डा. एस.पी.वत्स ने बताया कि 20 जून तक जिन पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि थी, उन ही पाठ्यक्रमों में अब 26 जून तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। विश्वविद्यालय प्रवेश सूचना, पाठ्यक्रमों का विवरण,प्रवेश की शर्तें, तथा अन्य ब्यौरा मदवि वेबसाइट पर उपलब्ध है। कुलसचिव डा. वत्स ने बताया कि मदवि प्रवेश सारिणी की बाकी तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जिन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इंट्रेंस एग्जैम निर्धारित है, उन परीक्षाओं की तिथि भी वही की वही रहेगी।
कुलसचिव डा. एस.पी.वत्स ने बताया कि प्रवेश संबंधित हेल्पलाइन 01262-393580 से मदद ली जा सकती है। ऑनलाइन पंजीकरण की हेल्प लाइन है- 01262-393325/393326/393596। ई-मेल सहायता के लिए admission@mdurohtak.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है।
Leave a comment