
अगर आप क्रेडिट कार्ड या फिर डेबिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको टैक्स में छूट मिल सकती है। इसका मकसद नकदी के लेनदेन को कम करना है और कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देना है। इसके अलावा पेट्रोल, गैस, रेल टिकट की खरीदारी कार्ड से करने पर भी ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं लगेगा। एक लाख रुपए से ज्यादा का लेनदेन इलेक्ट्रॉनिक ट्रांजेक्शन से करना जरूरी होगा। सरकार ने इस बारे में एक ड्राफ्ट मसौदा जारी कर लोगों से राय मांगी है।
सरकार के प्रस्ताव में कार्ड से पेमेंट लेने पर दुकानदारों को भी टैक्स में छूट देने का प्रावधान है। साथ ही दुकानदारों को वैट में 1-2 फीसदी छूट देने का भी प्रस्ताव है। सरकार ने 29 जून तक ड्राफ्ट पेपर पर लोगों की राय मांगी है। बता दें कि सरकार ने बजट में कार्ड से लेनदेने पर टैक्स छूट का ऐलान किया था।

Leave a comment