SBI ने ग्राहकों के लिए जारी किया फॉरेक्स प्लेटफॉर्म

SBI ने ग्राहकों के लिए जारी किया फॉरेक्स प्लेटफॉर्म

भारत का सबसे जाना माना बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कल शुक्रवार को एसबीआई ई-फारेक्स की एक योजना लॉन्च की गई है। यह स्कीम इंटरनेट पर आधारित है जिसके माध्यम से उपभोक्ता विदेशी विनिमय लेन-देन को आनलाइन बुक कराने में मदद प्राप्त हो सकेगी। बैंक के स्टेटमेंट के तहत कहा गया है कि फारेक्स दरों को प्राप्त करने में मदद मिल सकेगी। 

एसबीआई ई-फारेक्स एक नवोन्मेषी प्लेटफार्म है जिसमें मजबूत सुरक्षा फीचर्स का समावेश किया गया है और यह प्रयोग करने में सरल, तेज व बहुत अच्छी सुविधा भी मिल सकेगी। यह एसबीआई की दूसरी फारेक्स प्रौद्योगिकी मुहिम है। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने एफएक्स आउट लॉन्च किया था, जिसमें उपभोक्ता भारत में अपनी किसी भी शाखा से विदेशी मुद्रा रेमिटेंस को भेज सकते है।

इसको ध्यान में रखते हुए पिछले दो माह में दूसरी फॉरेक्स प्रौद्योगिकी में इंटरनेट आधारित सेवा को लॉन्च किया है। इससे पहले उसने एसबीआई एफएक्स आउट लाँच किया था जो उपभोक्ताओं को उसकी किसी शाखा से भारत के बाहर विदेशी मुद्रा भेजने में सक्षम बनाता है।

 

Leave a comment