
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक सैंसेक्स लगभग 150 अंक चढ़ा और एन.एस.ई. निफ्टी भी आज के शुरूआती कारोबार में 8,200 के स्तर को पार कर गया। एशियाई बाजार में सकारात्मक रुझान के बीच भारी लिवाली के मद्देनजर यह तेजी दिखी।
सैंसेक्स ने पिछले 5 सत्रों में 744.85 अंक की तेजी की और आज 149.32 अंक या 0.55 प्रतिशत चढ़कर 27,265.15 पर पहुंच गया। एन.एस.ई. निफ्टी भी 43.35 अंक या 0.55 प्रतिशत की तेजी के साथ 8,217.95 पर पहुंच गया।

Leave a comment