यस बैंक के राणा कपूर को लगा बॉम्बे हाईकोर्ट का झटका

यस बैंक के राणा कपूर को लगा बॉम्बे हाईकोर्ट का झटका

बॉम्बे हाईकोर्ट ने राणा कपूर को झटका दिया है। हाईकोर्ट ने राणा कपूर के यस बैंक के एमडी और सीईओ बने रहने में कोई पाबंदी नहीं लगाई है लेकिन पांच डायरेक्टरों की नियुक्ति को अवैध ठहरा दिया है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने यस बैंक के 5 डायरेक्टरों की नियुक्ति रद्द कर दी है। डायरेक्टरों की नियुक्ति के संबंध में दायर मधु कपूर की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि मधु कपूर की सहमति के बिना डायरेक्टर नियुक्त न किए जाएं। शगुन गोगिया को बैंक बोर्ड में ज्वाइंट नॉमिनी बनाने पर पुनर्विचार नहीं किया जाएगा।

मधु कपूर ने यस बैंक के 2 डायरेक्टर की नियुक्ति को रद्द करने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट से अंतरिम आदेश देने की अपील की है। बैंक में 2 डायरेक्टर एम आर श्रीनिवासन और दीवान अरुण नंदा की नियुक्ति रद्द करने के लिए मधु कपूर ने 5 जून को हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। उस वक्त यस बैंक ने कोर्ट से कहा था कि 17 जून को होने वाली अगली सुनवाई तक दोनों डायरेक्टर पद नहीं संभालेंगे। इस मामले में कल से सुनवाई शुरु हुई है, इसी के चलते मधु कपूर ने इस मामले में फौरी आदेश देने की अपील की है। आपको बता दें कि मधु कपूर यस बैंक के प्रमोटर स्वर्गीय अशोक कपूर की पत्नी हैं और बैंक के एक अन्य प्रमोटर राणा कपूर से उनकी बेटी को डायरेक्टर के पद पर नियुक्ति को लेकर विवाद चल रहा है। मधू कपूर की याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट कल भी सुनवाई जारी रखेगा। 

 

Leave a comment