अरविंद सुब्रमण्यम ने RBI की मौद्रिक नीति पर उठाए सवाल

अरविंद सुब्रमण्यम ने RBI की मौद्रिक नीति पर उठाए सवाल

मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने रिजर्व बैंक की नीतिगत ब्याज दर में और कटौती के लिये जोरदार तर्क देते हुए कहा है कि भारत में वास्तविक ब्याज दरें अभी भी  बहुत उंची है जिससे कंपनियों को ऋण की समस्या से निपटना मुश्किल हो रहा है।

सुब्रमण्यम ने वीओएक्स सीईपीआर पॉलिसी पोर्टल पर एक लेख में सवाल उठाते हुए कहा  कि तो क्या, मौजूदा (मौद्रिक) नीति में जो रख अपनाया गया है वह उपयुक्त है? बेशक यह कहना मुश्किल है लेकिन इस मामले में और ज्यादा विश्लेषणात्मक विचार विमर्श की जरूरत है। खासतौर से इस बात पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिये कि यह एक असाधारण समय है।

उन्होंने कहा कि वास्तविक ब्याज दरें उपभोक्ताओं और उत्पादाकों के लिये उल्लेखनीय रूप से काफी अलग-अलग दिशा में चली गई हैं और उत्पादकों के लिये यह काफी उंची है। उत्पादाकों के मामले में उंची वास्तविक दरों को उनकी बैलेंस सीट की समस्या के समक्ष देखा जाना चाहिये।

रिजर्व बैंक के मौजूदा गवर्नर रघुराम राजन ने अब उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति पर गौर करना शुरू किया है। इस प्रकार की नीति प्राथमिक तौर पर मूल्यवृद्धि पर अंकुश रखने के उद्देश्य से अपनाई गई है। रिजर्व बैंक ने हालांकि इस साल जनवरी के बाद से तीन किस्तों में नीतिगत दर में 0.75 प्रतिशत की कटौती की है। इस समय रेपो दर 7.25 प्रतिशत है।

वास्तविक ब्याज दर यानी नीतिगत ब्याज दर में से मुद्रास्फीति की दर को घटाने पर प्राप्त होता है और रेपो रेट (नीतिगत ब्याज दर) 7.25 प्रतिशत है। सुब्रमण्यम ने सवाल किया कि आज वास्तविक नीतिगत दर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आधार पर 2.4 प्रतिशत, सीपीआई और थोक मूल्य सूचकांक के औसत के आधार पर 5.9 प्रतिशत या जीडीपी डीप्लेटर के आधार पर 7.5 प्रतिशत है। ऐसे में इनमें से मौद्रिक नीति के रुख को परखने का सही पैमाना कौन सा है।

 

Leave a comment