भारत से आयातित मैगी पर ऑस्‍ट्रेलिया ने लगाई रोक

भारत से आयातित मैगी पर ऑस्‍ट्रेलिया ने लगाई रोक

मैगी को अब ऑस्ट्रेलिया ने झटका दिया है। ऑस्ट्रे लिया ने भारत से मैगी नूडल्स के आयात पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दिया है। भारत में खाद्य सुरक्षा संबंधी चिंता को लेकर मैगी नूडल्स जांच के घेरे में है। ऑस्ट्रेलिया सरकार के कृषि विभाग ने एहतियाती उपाय के तौर पर 11 जून को मैगी के खिलाफ आदेश जारी किया था।

ऑस्ट्रेलिया के कृषि विभाग ने एक नोटिस में कहा, इस नोटिस का मकसद यह सुझाव देना है कि विभाग ने भारत से मैगी नूडल्स आयात को निलंबित कर दिया है। नोटिस के अनुसार यह एहतियती उपाय है और ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड खाद्य मानक संहिता का पालन नहीं करने की आशंका के कारण यह कदम उठाया गया है। यह भारत से ऑस्ट्रेलिया आयात किए जाने वाले सभी मैगी नूडल्स पर लागू होगा।

इसमें कहा गया है, होल्डिंग आदेश के तहत सभी खेप को एक प्राधिकृत अधिकारी द्वारा सुझाए गए स्थान पर तब तक रोक कर रखा जाएगा जब तक इम्पोर्टेड फूड इन्सपेक्शन स्कीम के जरूरी प्रावधानों के तहत उसकी जांच और विश्लेषण न हो जाए। ऑस्ट्रेलिया का कृषि विभाग भारत से आयातित मैगी नूडल्स के सभी खेप में सीसे की मात्रा की जांच निर्धारित मानदंड के तहत करेगा।

मैगी अमेरिका के नियामक यूएसएफडीए की निगरानी के दायरे में भी है। यूएसएफडीए ने जांच के लिए इन्सटैंट ब्रांड नूडल्स के नमूने जुटाए है। नेस्ले की वैश्विक वेबसाइट के अनुसार, नेस्ले इंडिया फिलहाल अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और केन्या में मैगी नूडल्स का निर्यात करती है।

 

Leave a comment