शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 51 अंकों की आई गिरावट

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 51 अंकों की आई गिरावट

वैश्विक बाजारों में नरमी के असर घरेलू शेयर बाजारों में भी मंदी का माहौल नजर आ रहा है। आज के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी की कमजोरी देखने को मिली है। फिलहाल सेंसेक्स 51 अंक की कमजोरी के साथ 26535 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 19 अंकों की गिरावट के साथ 7995 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वही, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की चाल भी सुस्त नजर आ रही है। बैंकिंग, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली का दौर जारी है। बैंक निफ्टी करीब 1 फीसद गिरकर 17300 के करीब आ गया है। बीएसई के कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर इंडेक्स में 0.4-0.2 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। 

हालांकि ऑटो और फार्मा शेयरों में थोड़ी खरीदारी नजर आ रही है। अब तक केर्न इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, गेल और बीएचईएल जैसे दिग्गज शेयरों में 2-0.4 फीसद की कमजोरी आई है। हालांकि एमएंडएम, ल्यूपिन, बीपीसीएल, एचयूएल, कोल इंडिया, डॉ रेड्डीज और टाटा मोटर्स जैसे दिग्गज शेयरों में 1.25-0.4 फीसद की मजबूती आई है।  

Leave a comment