तत्काल टिकट बुकिंग कैंसल कराने पर आधा पैसा लौटेगा, समय में भी हुआ बदलाव

तत्काल टिकट बुकिंग कैंसल कराने पर आधा पैसा लौटेगा, समय में भी हुआ बदलाव

आम लोगों से जुड़ी दो बड़ी सुविधाओं में सोमवार (15 जून) से बड़ा बदलाव किया गया है। एक तो रेलवे ने तत्काल टिकटों की बुकिंग के नियम बदल दिए हैं। अब एसी के लिए तत्काल टिकट दस बजे और नॉन-एसी के लिए टिकटों की बुकिंग 11 बजे से होगी। साथ ही, तत्काल टिकट कैंसल करने पर 50 फीसदी रिफंड मिल सकेगा। उधर, बीएसएनल ने सोमवार से देश भर में फ्री रोमिंग सर्विस की शुरुआत कर दी है।

रेलवे से जुड़ी एक रिपोर्ट के मुताबिक, तत्काल टिकट बुकिंग की टाइमिंग में बदलाव का यात्रियों को फायदा होगा। तत्काल टिकटों की बुकिंग की टाइमिंग में अंतर टिकटिंग साइट और बुकिंग विंडों से भीड़ कम करने के उद्देश्य से की जा रही है। यह परिवर्तन सर्वर पर लोड कम करके बिना किसी परेशानी के बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के मकसद से भी किया गया है।

भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने सोमवार से देश भर में फ्री रोमिंग सर्विस की शुरुआत कर दी है। देश भर में बीएसएनएल के दस करोड़ ग्राहक कहीं से भी फ्री में रोमिंग कॉल कर सकेंगे। रोमिंग मुफ्त करने वाली बीएसएनएल देश की पहली मोबाइल कंपनी बन गई है।बीएसएनएल एवं एमटीएनएल रात में लैंडलाइन फोन से फ्री कॉल करने की सुविधा दे चुके है।

 

Leave a comment