अभी नहीं होगी ताज मान सिंह होटल की नीलामी

अभी नहीं होगी ताज मान सिंह होटल की नीलामी

टाटा की स्वामित्व वाली इंडियन होटल्स कंपनी लि. (आईएचसीएल) को ताज मानसिंह होटल का परिचालन करने के लिए तीन माह का अतिरिक्त समय मिल गया है। नई दिल्ली नगरपालिका (एनडीएमसी) अब इस होटल की नीलामी सितंबर में करने की योजना बना रही है। आखिरी एक्सटेंशन 25 मार्च को दिया गया था और वर्तमान लीज एग्रीमेंट जो कि 30 जून को समाप्त हो रहा है उसे बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर दिया गया है।

इस मामले को एनडीएमसी के समक्ष 12 जून को नए चेयरमैन नरेश कुमार के साथ हुई विशेष बैठक में रखा गया था। नरेश कुमार ने कल ही एनडीएमसी के चेयरमैन का पदभार संभाला है। एनडीएमसी ने अपनी स्वामित्व वाली यह प्रॉपर्टी 33 साल के लिए आईएचसीएल को लीज पर दी थी। यह लीज साल 2011 में ही समाप्त हो चुकी है। इसके बाद विभिन्न आधारों पर कंपनी को सात बार अस्थाई एक्सटेंशन दिए जा चुके हैं। गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एनडीएमसी को इस होटल की नीलामी करने के लिए मार्च में नोट मिला था।

एनडीएमसी ने पहले नीलामी प्रक्रिया पूरी करने के लिए 30 जून तक समय दिया था। अंत में एनडीएमसी ने कोयला मंत्रालय से नीलामी के मामले पर सुझाव मांगा। हालांकि, पूर्व चेयरमैन जलाज श्रीवास्तव के कार्यकाल के दौरान नीलामी प्रक्रिया में देरी हुई। अप्रैल में उन्हें केंद्रीय कृषि मंत्री में शिफ्ट कर दिया गया। दो साल पहले जब एनडीएमसी ने प्रॉपर्टी को नीलाम करने का फैसला लिया तो आईएचसीएल इस प्रक्रिया पर स्टे मांगने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट चली गई। हालांकि, कंपनी को स्टे ऑर्डर नहीं मिला।

 

Leave a comment