मदवि में सत्र 2015-16 हेतु प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी

मदवि में सत्र 2015-16 हेतु प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में सत्र 2015-16 हेतु प्रवेश प्रक्रिया सुचारू रूप से जारी है। विश्वविद्यालय कंप्यूटर केन्द्र द्वारा संचालित मदवि वेबसाइट पर अब तक 18086 ऑनलाइन आवेदन पंजीकृत हुए है।

निदेशक यूनिवर्सिटी कंप्यूटर सेंटर डा. जी.पी.सरोहा ने बताया कि मदवि वेबसाइट www.mdurohtak.ac.in पर ई-प्रास्पेक्टस उपलब्ध है। पाठ्यक्रम ब्यौरा, प्रवेश शर्तें, सीटों की उपलब्धता तथा अन्य जरूरी जानकारी मदवि वेबसाइट पर उपलब्ध है।

मदवि के शैक्षणिक विभागों के साथ-साथ यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ एण्ड मैनजमेंट स्टडीज, सैक्टर 40 गुडग़ांव के विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया जारी है।

वही निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों की अंतिम तिथि की जानकारी वेबसाइट पर दी गई है। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी प्रवेश सारिणी की तिथियों के अनुसार ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है। ई-मेल पर प्रवेश संबंधित दिक्कत/समस्या निवारण admission@mdurohtak.ac.in पर मेल भेज कर किया जा सकता है।

 

Leave a comment