
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर के सीईओ डिक कोस्टोलो एक जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। इन दिनों ट्विटर कम मुनाफे के कारण निवेशकों के विरोध का सामना कर रहा है। माना जा रहा है कि इसी दबाव के कारण कोस्टोलो इस्तीफा देने का मन बना रहे है।
कोस्टोलो की जगह सह-संस्थापक जैक डोरसे अंतरिम सीईओ का पदभार संभालेंगे। ट्विटर की रैंकिंग में भी इन दिनों कमी दर्ज की गई है। हालांकि, इस बीच कंपनी के शेयर 7.7 फीसदी की बढ़त के साथ 38.60 डॉलर तक पहुंच गए है।
एक बयान में कोस्टोलो ने कंपनी में छह साल पूरा करने पर इसे बेहद गर्व महसूस करने वाली बात बताई। उन्होंने कंपनी बोर्ड, मैनेजमेंट टीम और कर्मचारियों का सहयोग करने के लिए शुक्रिया भी कहा है।

Leave a comment