10 रुपये के नोट से हटा गांधी जी का फोटो

10 रुपये के नोट से हटा गांधी जी का फोटो

करीब 19 साल के बाद 10 रुपये के नोट से महात्मा गांधी का नाता टूट गया है। आरबीआइ ने नए नोट से फोटो व महात्मा गांधी का नाम हटा दिया। पहले चरण में आरबीआइ ने कुछ नोट जारी किए है। दौरेठा नंबर एक के सोनी एस. इरामत ने 16 मार्च 2013 को आरटीआइ में आरबीआइ और वित्त मंत्रालय से 10 रुपये के नोट पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की फोटो, उनके नाम तथा केंद्रीय सरकार द्वारा प्रत्याभूत संबंधी जानकारी मांगी थी। जवाब न मिलने पर सोनी ने इसकी अपील आयोग में की। आखिर मेहनत रंग लाई और कई मंत्रालयों ने आधी-अधूरी जानकारी दी। इसकी शिकायत सोनी ने राष्ट्रपति से की। लगातार पत्राचार का नतीजा रहा कि वित्त मंत्रालय व आरबीआइ ने यह मान लिया कि उनके पास महात्मा गांधी से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं है

इसके लिए कई बार अफसरों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में तमाम तरीके के सवाल भी पूछे। सोनी ने बताया कि 10 रुपये का नोट वर्ष 1996 में जारी हुआ था, तब से नोट पर फोटो व महात्मा गांधी लिखा हुआ है। उनकी मांग थी कि नोट पर महात्मा शब्द लिखना असंवैधानिक है। इसके बदले मोहनदास कर्मचंद गांधी या फिर एमके गांधी लिखा जाना चाहिए। सोनी ने बताया कि आरबीआइ ने नोट से फोटो व नाम हटाने का पत्र भेजा है। नए नोट से फोटो व नाम हटा दिया गया है 

आरटीआइ में मांगी गई जानकारी से पता चला कि राष्ट्रपिता मोहन दास कर्मचंद गांधी को महात्मा की उपाधि रवींद्रनाथ टैगोर ने दी थी, लेकिन इस उपाधि को राष्ट्रपिता ने स्वीकार करने से इन्कार कर दिया था। सोनी एस. इरामत का कहना है कि 10 रुपये के नोट पर ताजमहल की फोटो लगे और द ताजमहल लिखा जाए क्योकि ताजमहल विश्व के सात अजूबो मे शामिल है 

 

Leave a comment