
पिछले कई दिनों से गिरावट की मार झेल रहे घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार हो रहा है। तेजी के इस माहौल में सेंसेक्स 240 अंक तक उछला है, तो निफ्टी 8100 के करीब पहुंच गया है।
रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, बैंकिंग और कैपिटल गुड्स शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी का रुझान है। बीएसई के रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और कैपिटल गुड्स इंडेक्स में 1.8-1 फीसदी की मजबूती आई है। वहीं बैंक निफ्टी 0.8 फीसदी की तेजी के साथ 17630 के आसपास नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 241 अंक की तेजी के साथ 26723 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 70 अंक तेजी के साथ 8093 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Leave a comment